Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 Phase 2: बिहार शिक्षक साक्षमता परीक्षा द्वितीय चरण 2024, ऑनलाइन शुरू
Dheeraj Pandey0
Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase 2: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तरफ से बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली , 2023 के नियम-4 के परिप्रेक्ष्य स्थानीय निकाय के Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase2 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, अगर आप भी होने वाले साक्षरता परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो BSEB Sakshamta Pariksha Phase 2 के लिए आप Online Apply कर सकते हैं.
Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase 2: तो अगर आप भी होने वाली इस साक्षरता परीक्षा में भाग लेने चाहते है और अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है। Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 2024 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
(क) सथानीय निकाय द्वारा राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालो में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक ( शारीरिक शिक्षक सहित) / पुस्तकालयाध्य्क्ष |
(ख) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम में सम्मिलित नहीं हुए अथवा अनुत्तीर्ण हुए है , इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
(ग) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम) हेतु आवेदन पत्र भरा गया है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया गया है परन्तु किसी कारणवश वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके है , वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है | उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा |
(घ) जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण के पश्चात् प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है , वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक हेतु इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
(ड़) जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम) में उत्तीर्णता के पश्चात् द्वितीय / तृतीय विकल्प का जिला आवंटित हुआ है , वैसे शिक्षक अभ्यर्थी यदि आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं है वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
(च) उपर्युत (घ) एवं (ड़) के अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में जिला आवंटन हेतु दिये जाने वाले 3 (तीन) विकल्प के आधार पर प्राप्तांक के अनुसार पुन: जिला आवंटन किया जायेगा |
एक टिप्पणी भेजें