BIHAR INTER ADMISSION 2024 : इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू




OFSS बिहार इंटर प्रवेश 2024:  (OFSS) बिहार ने सत्र 2024-2026 के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली के माध्यम से विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम में इंटरमीडिएट (11वीं) कक्षा में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। बिहार के सभी कॉलेज बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा प्रबंधित होते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें


OFSS के बारे कुछ जनकारी दिए गए है जिन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े 

OFSS बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वार जारी की गई एक WEBSITE है  जो bihar सरकार के अधिन होती है

                       इस PORTAL के माध्यम से  जो लड़का MATRIC पास कर जाता है और आगे की  पढाई के INTER में एडमिशन कराना चाहता है ओ इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है 


                                       महत्वपूर्ण तिथि  

    

  • Application start Date : 11-04-2024
  • Application close Date : 25-04-2024
  • 1st Merit List: 08 May, 2024
          APPLICATION FEE

  • Application Fee For All: Rs.350/-
  • Pay the Application Fee Through Debit Card, Credit Card Or E-Challan.
इंटर में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?
  • इंटीमेशन लेटर (OFSS पोर्टल से निकाला हुआ)
  • मैट्रिक का मार्कशीट (फोटोकॉपी)
  • मैट्रिक (10th) का TC/SLC (ओरिजिनल)
  • एडमिशन फॉर्म (स्कूल/कॉलेज से मिलेगा)
  • आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
  • बैंक पासबूक (वैकल्पिक)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)
  • जाति प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)

OFSS Bihar Inter Admission 2024- Overview

Bihar School Examination Board Session 2024-2026

Article NameOFSS Bihar Inter Admission 2024
Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Admission forClass 11th
Session2024-26
Apply ModeOnline
Apply Date11th to 25th April, 2024
Apply onlineCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE



      NEW 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को तैयारी शुरू कर दी है| इस बार समिति ने सभी सरकारी गैर सरकारी उच्य माध्यमिक इंटर कॉलेज की सूचि OFSS पोर्टल पर डाल दी है|

इस बार मेट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं समिति के इस WEBSITE पर जाकर इससे संबंधित जानकारिय प्राप्त कर सकते है|

इस बार 9907 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार सीटों की संख्या में काफी कमी हुई है। पिछली बार बोर्ड ने 10 हजार 450 शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की थी, जिसमें 23 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना था। इस बार डिग्री कॉलेजों में इंटर में नामांकन नहीं होना है। सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar. in पर अपलोड है           

                         कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया

  CBSE, ICSE Board : बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने क॑ लिए अवसर प्रदान किया जायेगा। चूंकि CBSE एवं ICSE बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल (Result) अभी घोषित नहीं हुआ है, अत: जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा फल जारी किया जायेगा, तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को Online आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा। इस प्रकार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी किया जाएगा | अर्थात् CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भाँति ही  (First Selection List) के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।





Post a Comment

और नया पुराने