BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 – Apply Online, Application Fees, Eligibility Full Details Here:-

 




BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024:-अगर आप भी BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहा है थे तो हम आपको बता दें कि,आपका इंतजार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाली है क्योंकि,BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में जारी करने की पूरी संभावना रखी गई है, जिसके पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के बारे में प्रदान करेंगे

हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक से बताएंगे कि आप इस भर्ती के अंतर्गत कैसे आवेदन कर सकते हैं इसके लिए क्या प्रक्रिया रखी गई है इसके लिए क्या आवेदन शुल्क तथा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के बारे में प्रदान करेंगे

Important Date:-

Events Date
Official Notification Will Release on July,2024
Online Application Start From?July,2024
Last Date of Online Application July,2024
Application Last Date With Late Fine July,2024
Admit Card Release On August,2024
Exam Date August,2024(Expected)

Application Fee:-

Category Application Fee 
General/Unreserved Rs.750/-
SC/ST Rs.200
All Female Candidates Rs.200
PwD Application/40% of Disability Rs.200
All other Candidates Rs.750

Age-Limit:-

Type Age-Limit 
Class 06 to 08 Class Teacher 18-37 Years
Class 09 to 12 Class Teacher 21-40 Years

Important Documents:-

  • दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र और मार्कशीट 
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र दिए गए विज्ञापन के अनुसार 
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए EWS प्रमाण पत्र 
  • दिव्यंता प्रमाण पत्र 
  • भूतपूर्व सैनिक के लिए भूतपूर्व सैनिक संबंधित प्रमाण पत्र नियोजित शिक्षक के सभी दस्तावेज 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर

Eligibility Criteria:-

Class 06 to 08 Class Teacher:-

  • स्नातक के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा तक अथवा 
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक के स्नातक के बाद की पढ़ाई के साथ B.ed
  • कम से कम 50% के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के साथ DELED की परीक्षा पास अथवा 
  • कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तर माध्यमिक परीक्षा और 4 वर्षों का B.A/B.Sc/B.A.Ed//B.Sc.Ed है अथवा
  • नवीनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष का B.Ed अथवा 
  • कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातक और 3 वर्षियों का B.ed या M.Ed

Class 09 to 10 Class Teacher (General Subject):-

  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और स्नातक के बाद B.Ed की सर्टिफिकेट अथवा
  • 4 वर्षों का B.Ed और B.Sc.ed  का कोर्स 

Class 09 to 10 Class Teacher (Physical Education):-

  • वैकल्पिक विषय के रूप में सर्वाधिक शिक्षा के साथ 50% अंकों के साथ स्नातक अथवा 
  • 45% अंकों के साथ स्नातक सर्टिफिकेट के साथ राष्ट्रीय और राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया होना चाहिए 

Class 09 to 10 (Music Teacher)

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक में संगीत की शिक्षा फिर उसके समकक्ष पढ़ाई पूरी होनी चाहिए

Class 09 to 10 (Lalitkala Teacher)

  • 50% अंकों के साथ स्नातक और उसके बाद की पढ़ाई में ललित कला से जुड़े विषय की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए 

Class 09 to 10 (Dance Teacher)


  • 50% अंकों के साथ डांस की पढ़ाई  स्नातक में होना अनिवार्य है 

Class 09 to 10 (Special School Teacher)

  • 50% अंकों के साथ की पढ़ाई पूरी और उसके बाद b.Ed की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए 

Class 11 to 12:-

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ अलग-अलग विषय समूह में होनी चाहिए जैसे कि,D.O.E.A.C.C उसे स्नातक के बाद की पढ़ाई पूरी अथवा
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से E.(Computer Science/IT) या B.Tech (Computer Science/IT)पढ़ाई पूरी

How to Online Apply for BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 ?

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा,जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

  • BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा 
  • होम-पेज पर आने के बाद BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  •  क्लिक करने के बाद इसका Registration Form खुलेगा,जिसे ध्यानपूर्वक पूरा करना होगा 
  • रजिस्ट्रेशन को पूरा होने के बाद आपके Login ID & Password प्राप्त हो जाएगा,जिसे आपको सबसे सुरक्षित रखना होगा
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद आपको फिर से Portal पर लॉगिन करना होगा 
  • लोगिन करने के बाद इसका आवेदन फार्म खुलेगा,जिसे आपको ध्यानपूर्वक घटना होगा 
  • मांगे जाने वाली सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा 
  • उसके बाद Application Fee का भुगतान Online के माध्यम से ही करना होगा 
  • अंत में,आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा 

ऊपर में दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती के अंतर्गत आप सभी आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

APPLY ONLINE--CLICK HERE


ज्ञान गंगा ऑनलाइन सेंटर तरारी भोजपुर 








Post a Comment

और नया पुराने